उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन, जिलाधिकारी ने दी जानकारी - Assembly General Election 2022

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बागेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव के सफलता के लिए मीडिया की भूमिका के बारे में बताया.

Media workshop organized in Bageshwar
विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Jan 11, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 10:37 PM IST

बागेश्वर/हल्द्वानी/ऋषिकेश/मसूरी: विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आदर्श आचार संहिता लगते ही एसीएमसी टीम ने कार्य शुरू कर दिया गया हैं. एमसी एमसी कलेक्ट्रेट में संचालित की जा रही है.

बागेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में विधानसभा चुनाव 2022 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल संचालन के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति, पेड न्यूज एवं निर्वाचन में मीडिया से संबंधित विभिन्न प्रावधानों पर आयोजित कार्यशाला में विस्तृत जानकारी दी. इलेक्ट्रॉनिक माध्यम, टीवी, डिजिटल बोर्ड, सोशल मीडिया, ई-पेपर आदि के लिए सर्टिफिकेशन आवश्यक है. उन्होंने कहा कि विज्ञापनों में हेट स्पीच, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना, किसी का चरित्र हनन, व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप, न्यायालय की अवमानना, चुनाव आदर्श आचार संहिता के किसी नियम का उल्लंघन आदि का समावेश नहीं होना चाहिए.

निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार सामग्री पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम के साथ ही, उनकी संख्या प्रिंट होना आवश्यक है. पेड न्यूज के मामलों का संज्ञान नामांकन की तिथि से लिया जाता है. उन्होंने कहा पेड न्यूज व फेक न्यूज से बचें. कार्यशाला में निर्वाचन के दौरान मीडिया कवरेज के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला गया.

ये भी पढ़ें:डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव

आदर्श आचार संहिता लगते ही नैनीताल जिला निर्वाचन विभाग सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है. इसी के तहत हल्द्वानी में जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारी ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों को केंद्रीय निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अलावा आदर्श आचार संहिता को पालन करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बिना परमिशन के जनसभा रैली या अन्य राजनीतिक गतिविधियां करने वाले राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों के खिलाफ धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. जिसके लेकर चुनाव आयोग ने कमर कस ली है. चुनाव आयोग की तरफ से जिला प्रशासन को चुनावी तैयारियां करने के सख्त दिशा निर्देश मिले हैं. जिसके अनुपालन में जिला प्रशासन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को तैयारियों को लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं. कोविड गाइडलाइन का पालन करवाते हुए चुनाव संपन्न करवाया जाना है. इसको लेकर आज ऋषिकेश में रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपजिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों की मीटिंग ली और कई निर्देश दिए.

बैठक के दौरान उपस्थित आबकारी अधिकारी प्रेरणा बिष्ट को चुनाव के मद्देनजर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडेय ने कहा कि चुनावी समय में शराब की तस्करी अधिक होने की संभावना होती है. चुनाव में किसी भी प्रकार से शराब तस्करी आदि पर लगाम लगाने के लिए आबकारी अधिकारी को फील्ड में होना आवश्यक है, तभी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सकेंगे. बैठक में 14 सेक्टरों के सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, जिनको शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

मसूरी में भी बैठक:मसूरी में एसडीएम नरेश दुर्गापाल और सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी ने राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग और शासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन बारे में उन्हें अवगत कराया. एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने सभी से आदर्श आचार संहिता का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी द्वारा बताया गया कि मसूरी में चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं मसूरी में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण कर लिया गया है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details