उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरुष वर्ग की ओपन मैराथन दौड़ मे पहले स्थान पर रहे राहुल - बागेश्वर हिंदी समाचार

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से पुरुष वर्ग की ओपन मैराथन का आयोजन किया गया. इस दौरान 6 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Bageshwar
ओपन मैराथन दौड़

By

Published : Apr 17, 2021, 9:36 PM IST

बागेश्वर:खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत पुरुष वर्ग की ओपन मैराथन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया. जिले भर के 65 धावक इस 10 किलोमीटर के मैराथन में प्रतिभाग किया. ‌राहुल सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया. वहीं, 6 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को और बढ़ावा मिलेगा. मैराथन भागीरथी बाईपास से द्वारसों पुल होकर डिग्री कॉलेज गेट पर संपन्न हुआ. दौड़ में मोहित कुमार दूसरे स्थान पर, कमल सिंह तीसरे स्थान पर, रमेश राम चौथे स्थान पर, सुनील कुमार पांचवे और पंकज सिंह कठायत 6वें स्थान पर रहें.

ये भी पढ़ें: अपनी मांगों को लेकर UPNL कर्मियों ने किया CM आवास कूच, पुलिस ने रोका

वहीं, समापन के दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी विनोद सिंह वल्दिया ने कहा ‌कि जिला प्रशासन, खेल और युवा कल्याण विभाग के सामूहिक प्रयास से मैराथन का सफल आयोजन हो गया है. इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की भी खूब सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details