उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागनाथ मंदिर में मंगला परिवार ने किया महारुद्राभिषेक, 1 क्विंटल फूलों से बाबा का श्रृंगार - Bageshwar Latest Hindi News

कानपुर के मंगला परिवार ने बागनाथ मंदिर में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया. इस दौरान भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई. साथ ही पुष्पों से भव्य श्रृंगार कर उन्हें भोग अर्पित किया गया. मंगला परिवार की ओर से मंदिर में भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया.

Bagnath temple
बाबा बागनाथ

By

Published : Jun 12, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 7:18 PM IST

बागेश्वर:बागनाथ मंदिर (Bagnath temple Bageshwar) में कानपुर से आए मंगला परिवार (Mangla pariwar of kanpur) के सदस्यों ने महारुद्राभिषेक का आयोजन किया. भगवान शिव की पूजा-अर्चना के बाद सुगंधित पुष्पों से भव्य श्रृंगार कर उन्हें भोग अर्पित किया गया. मंगला परिवार की ओर से मंदिर में भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया.

उत्तरप्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर का बाबा श्री आनंदेश्वर मंगला परिवार साल 2000 से लगातार शिव मंदिरों में जाकर रुद्राभिषेक करा रहा है. अब तक परिवार भारत के सभी 12 ज्योर्तिलिंगों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में बने शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक करा चुका है. बागनाथ मंदिर में परिवार के सदस्य दूसरी बार रुद्राभिषेक को पहुंचे हैं.

बागनाथ मंदिर में मंगला परिवार ने किया महारुद्राभिषेक

5 साल पहले भी मंगला परिवार ने बागनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कराया था. मंगला परिवार के पंडित राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि पूजा में शामिल होने के‌ लिए 40 लोग बागेश्वर आए हैं. जिनमें महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बागनाथ मंदिर रुद्राभिषेक के संपन्न होने के बाद अब मंगला परिवार के 277 रुद्राभिषेक पूरे हो गए हैं.

हर साल जून में उत्तर प्रदेश के बाहर जाकर‌ शिव मंदिरों में जाकर जन कल्याणार्थ भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया जाता है. मंगला परिवार में किसी प्रकार का जाति भेद नहीं होता है. भगवान को मानने वाला हर व्यक्ति परिवार का सदस्य बन सकता है. मंगला परिवार की रुद्राभिषेक पूजा सुबह गणेश पूजन से शुरु हुई.
पढ़ें- VHP केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक संपन्न, समान नागरिक कानून सहित 4 प्रस्ताव पारित

मंगला परिवार के रमन पांडेय, रूपेश तिवारी, राकेश तिवारी सहित अन्य लोग पूजा में बैठे. दोपहर में शिव पूजा का शुभारंभ हुआ, जो पूरे दिन चलता रहा. शाम को मंगला परिवार की ओर से बाबा बागनाथ का जलाभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया. इस मौके पर भगवान को एक क्विंटल फूलों से सजाया गया. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ‌भी वितरण किया गया.

Last Updated : Jun 12, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details