बागेश्वर:मुनार में आजीविका परियोजना से जुड़ी महिलाओं की मेहनत अब रंग लाने लगी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में मुनार में बन रहे मंडुवे के बिस्किटों का जिक्र किया था. इसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी एकीकृत आजीविका परियोजना के तहत काम करके मंडुवे के बिस्किट बनाने वाली महिलाओं को पुरस्कार दिया था. सोमवार को एकीकृत आजीविका परियोजना की बैठक में बागेश्वर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने भी उन महिलाओं की तरीफ की.
जिलाधिकारी ने कहा कि एकीकृत आजीविका परियोजना द्वारा जनपद में अच्छा कार्य किया जा रहा है. जिससे लोगों की आजीविका के संसाधन बढ़े हैं. उन्होंने आजीविका को जिले में पौष्टिक युक्त फसलों के लिए भी उचित मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा.
पढ़ें- कुंभ मेला क्षेत्र में ही खोल दी गई शराब की दुकान, आबकारी विभाग से जवाब तलब