बागेश्वर:मंडलसेरा के भुल्यूड़ा और पुराने सीएमओ कार्यालय के आसपास पानी का संकट गहरा गया है. इससे नाराज महिलाओं ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने जल्द पेयजल समस्या का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
पेयजल की मांग को लेकर मंडलसेरा की महिलाओं ने किया प्रदर्शन. महिलाओं का कहना है कि कई बार विभाग को इस बारे में सूचित किया गया है लेकिन इसके बावजूद विभाग उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहा है. महिलाओं ने जल संस्थान कार्यालय में जाकर जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है.
पढ़ें:नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर एक साल से हवाई सेवा ठप, कांग्रेस ने केक काटकर जताया विरोध
भुल्यूड़ा तोक में पिछले छह महीने से लोगों को नियमित पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. तीन दिन बाद लोगों को पानी मिलता है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक सप्ताह से आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. तीसरे दिन भी लाइनमैन नाममात्र को पानी खोल रहा है. इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
लगातार पानी का संकट झेल रही महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया. महिलाएं जल संस्थान कार्यालय में गईं और जल्द जल संकट से निजात दिलाने की मांग की. महिलाओं ने कहा नियमित पानी नहीं मिलने से उन्हें नदी और प्राकृतिक स्रोत से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. पानी के कारण रोजमर्रा के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है. महिलाओं ने जल्द पेयजल संकट से निजात नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.