बागेश्वर: कपकोट तहसील के असौं गांव के पास सरयू नदी के किनारे एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हालत में मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जख्मी बलवंत सिंह मछली मारने के दौरान हाथ में कारतूस फटने की वजह से जख्मी हुआ होगा. घायल बलवंत की बाएं हाथ की हथेली बुरी तरह जख्मी हो गई है. इसके साथ ही छाती और चेहरे पर भी जख्म के निशान है. जख्मी युवक को आंखों से कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है.