उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: सरयू किनारे घायल मिला शख्स, हल्द्वानी रेफर - जख्मी बलवंत सिंह मछली मारने के दौरान

बागेश्वर में सरयू नदी किनारे गंभीर हालत में जख्मी शख्स मिला है. जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है.

Saryu river in Bageshwar
सरयू किनारे घायल मिला शख्स

By

Published : Jul 14, 2020, 6:44 PM IST

बागेश्वर: कपकोट तहसील के असौं गांव के पास सरयू नदी के किनारे एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हालत में मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जख्मी बलवंत सिंह मछली मारने के दौरान हाथ में कारतूस फटने की वजह से जख्मी हुआ होगा. घायल बलवंत की बाएं हाथ की हथेली बुरी तरह जख्मी हो गई है. इसके साथ ही छाती और चेहरे पर भी जख्म के निशान है. जख्मी युवक को आंखों से कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें:'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

कपकोट थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि 108 सेवा से थाने में फोन आया और नदी किनारे जख्मी हालत में युवक के पड़े होने की सूचना मिली. प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, शख्स कैसे जख्मी हुआ, अभी इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details