किच्छाःउधमसिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में बहने वाली हसली नदी के तेज बहाव में एक युवक बह गया. युवक होटल में कार्यरत था और मंगलवार देर रात घर लौट रहा था. इस नदी पर बने पुल को पार करते हुए वह फिसल गया और नदी में जा गिरा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया. बुधवार को दिनभर एनडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश करती रही.
जानकारी के मुताबिक भनोली अल्मोड़ा निवासी कुंदन राम किच्छा के बंडीया सिरोली कला स्थित कैंटीन में काम करता था. मंगलवार रात लगभग 10 बजे वह ड्यूटी कर हसली नदी पार कर कमरे में जा रहा था. इस दौरान हसली नदी का बहाव तेज था. पुल पार करते हुए कुंदन का पैर फिसल गया और वह नदी के बहाव में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू की. हालांकि अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा.
वहीं, बुधवार सुबह एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नाव के माध्यम से युवक की तलाश शुरू की. लेकिन देर शाम तक भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया. गौरतलब है कि बाजपुर में भी 18 अक्टूबर को एक युवक नदी में बह गया था, जिसका 24 घंटे बाद शव बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरी फॉर्च्यूनर, हादसे में रिटायर्ड ब्रिगेडियर सहित 5 लोगों की मौत
पिंडर घाटी में फंसे 30 पर्यटकःबागेश्वर में अभी भी बारिश का दौर जारी है. पिंडर नदी पर बने लकड़ी के दो अस्थायी पुल बह गए हैं, जिससे पिंडर घाटी की साहसिक यात्रा में गए लगभग 30 पर्यटक फंसे हुए हैं. इधर, बिलौना में भूस्खलन होने से 16 लोगों को पंचायत घर में शिफ्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों पिंडर घाटी की साहसिक यात्रा पर पर्यटकों का दल निकला था. वापसी में वह द्वाली के समीप फंसा हुआ है. बताया कि दल में पर्यटकों समेत पोटर, खच्चर वाले, गाइड समेत लगभग 30 लोग शामिल हैं.