बागेश्वर: कपकोट इलाके में बारात में शामिल होने गए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जबकि उसके साथी की हालात गंभीर बनी हुई है. जिसे सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बारात में शामिल होने से पहले दोनों ने शराब पी थी, उसी के बाद दोनों की तबीयत खराब हो गई. जबकि, परिजन जहरीली शराब पीने की वजह से मौत बता रहे हैं.
चौड़ा गांव निवासी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि मंगला प्रसाद (51) और कपिल एक शादी समारोह में गए थे. बारात में शामिल होने से पहले दोनों ने ही एक साथ शराब पी. इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. साथ में गए अन्य बरातियों ने दोनों को साबुन का पानी भी पिलाया. इसके उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई.