बागेश्वर: जिले में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने छापेमारी कर एक होटल से 11 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक आरोपी अवैध शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मौके पर आरोपी के पास से 11 पेटी शराब (528पव्वे) भी बरामद हुआ है.