बागेश्वर: तहसील के द्यौनाई में बिजली की लाइन में काम करते समय लाइनमैन को करंट लग गया. जिसके कारण वह पोल ने नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया. लोगों ने करंट लगने की घटना की जांच की मांग की है. वहीं, एक दूसरी घटना में मुंबई में लॉकडाउन होने के कारण घर आ रहा गरुड़ का एक युवक दिल्ली में जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया. लूटेरे ने उसका सामान लूटकर उसे सड़क पर छोड़ दिया. परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली वे तुरंत दिल्ली रवाना हो गए हैं. उन्होंने विधायक चंदन दास से मदद मांगी है.
लाइनमैन को लगा करंट
द्यौनाई में आज पोखरी निवासी 45 वर्षीय लाइनमैन चंदन राम बिजली की लाइन ठीक कर रहा था. काम करते समय अचानक बिजली की लाइन चालू हो गई. जिससे करंट की चपेट में आने से वह पोल से नीचे गिर गया. नीचे गिरने के कारण उसके कमर के नीचे का हिस्सा सुन्न पड़ गया है. घटना के बाद साथ में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने उसे सीएचसी बैजनाथ पहुंचाया. जहां डॉक्टर राजेश गुंज्याल ने उसका प्राथमिक उपचार किया. हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया. घटना की खबर मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट व ऊर्जा निगम के जेई राजेंद्र बोरा भी अस्पताल पहुंचे. इधर ऊर्जा निगम के जेई बोरा ने बताया कि लाइनमैन करंट से नहीं बल्कि फिसलने से पोल से नीचे गिरा है.
पढ़ें-प्रदेश में मिले 364 नए कोरोना संक्रमित, 2 मरीजों की गई जान