बागेश्वर: जिले में विगत दिनों हुई भारी बर्फबारी से जहां एक तरफ किसानों एवं पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ उच्च हिमालयी क्षेत्र से सटे गांवों में बर्फबारी हुए एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जनजीवन अस्त- व्यस्त है. सड़कों पर जमी बर्फ के चलते ग्रामीण क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है.
बर्फबारी के चलते पशुपालकों के सामने भी चारे का संकट भी गहराने लगा है. कपकोट क्षेत्र के बदियाकोट, वाछम, सोराग, खाती, किलपारा और गोगिना समेत कई गांव बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं. बर्फबारी को रुके एक सप्ताह होने को है. लेकिन, ग्रामीणों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. सड़कों पर जमी बर्फ के चलते ग्रामीण क्षेत्रों का सम्पर्क तहसील व जिला मुख्यालय से पूरी तरह कटा हुआ है. जगह-जगह बर्फ में वाहन फंसे हुए हैं.