बागेश्वरःनगर पालिका क्षेत्र केरिहायशी इलाके में गुलदार की धमक से लोग काफी दहशत में हैं. गुरुवार रात को सैंज अग्निकुंड के पास गुलदार चहलकदमी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इलाके में गुलदार की दस्तक के बाद लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है. ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके.
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका अंतर्गत अग्निकुंड के पास पूर्व अध्यापक एमएल साह का आवास है. सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. गुरुवार रात को उन्हें गुलदार की धमक का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने कैमरे के फुटेज को खंगाला तो एक गुलदार उनके आंगन में चहलकदमी करता नजर आया. जिसे देख उनके होश फाख्ता हो गए. उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पड़ोसियों और वन विभाग की टीम को दी.