बागेश्वर: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक बढ़ने लगा है. तेंदुए ने उडलगांव के रुनीखेत में एक दुधरु गाय को निवाला बना लिया. प्रभावित परिवार ने वन विभाग से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है. गाय के रंभाने की आवाज सुनकर जब तक घर वाले बाहर आते, तेंदुआ उसे मार चुका था. परिवारवालों ने गाय पर हमले की सूचना वन विभाग को दी.
दरअसल, रुनीखेत निवासी घनश्याम सिंह उन्यूड़ी पुत्र शेर सिंह ने गौशाला के आंगन में दुधारु गाय को बांधा था. सुबह करीब साढ़े तीन बजे तेंदुए ने गाय पर हमला कर दिया. गाय के रंभाने की आवाज सुनकर जब तक घर वाले बाहर आते, तेंदुआ उसे मार चुका था. परिवार वालों ने गाय पर हमले की सूचना वन विभाग को दी. वन दारोगा तारा दत्त कांडपाल ने मौके पर जाकर जांच की.