पंचतत्व में विलीन हुए कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास बागेश्वर:कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. चंदन रामदास का अंतिम संस्कार बागेश्वर में सरयू संगम पर किया गया. कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी. सभी ने नम आंखों से अपने नेता को श्रद्धांजलि दी. कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी, सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य सहित भारी संख्या में बीजेपी और कांग्रेस के नेता शामिल रहे.
बता दें बीते रोज हार्ट अटैक के कारण बागेश्वर जिला अस्पताल में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया था. जिसके बाद से ही प्रदेश में शोक की लहर है. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन की खबर के बाद सीएम धामी तुरंत ही बागेश्वर रवाना हो गये थे. सीएम धामी आज कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
पढे़ं-Chandan Ramdass का राजनीतिक सफर, चार बार विधायक रहे, वर्तमान में धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे
बागेश्वर जिले में मंत्री के निधन बाद से ही शोक व्यापत है. सबके प्रिय नेता के जाने से क्षेत्र में पक्ष विपक्ष में शोक की लहर है. आज 11 बजे सरयू संगम पर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का अंतिम संस्कार किया गया. कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की अंतिम यात्रा को देखते हुए बागेश्वर पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया था. भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये थे.
पढे़ं-यकीन नहीं हो रहा है कि तुम हमें छोड़कर चले गए...चंदन राम दास के निधन पर भावुक हुए नेता-मंत्री
नेताओं ने किया याद: कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की अंतिम यात्रा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भगत कोश्यारी ने उन्हें याद किया. उन्होंने कहा चंदन रामदास जैसा कोई नहीं हो सकता. उन्होंने कहा जब वह कांग्रेस में थे तब से उन्हें जनता हूं. वह 2007 में बीजेपी से जुड़े. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि चंदन रामदास की जगह भरना नामुमकिन है. उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी दी विदाई:उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी चंदन रामदास के अंतिम संस्कार के वक्त बागेश्वर के घाट पर मौजूद थीं. रेखा आर्य ने चंदन रामदास को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि- आज बागेश्वर पहुंचकर घाट पर साथी कैबिनेट मंत्री व बड़े दाज्यू माननीय चंदन रामदास जी के पार्थिव शरीर के दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.