बागेश्वर: आरे बालीघाट के समीप कपकोट रोड पर हो रहे भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पहाड़ी से मलबा गिरता दिख रहा है. मलबे से बागेश्वर कपकोट सड़क पूरी तरह बाधित है. जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
दरअसल बीते दिनों हुई भारी बारिश से पहाड़ के कई इलाकों में भूस्खलन और जलभराव की समस्याएं सामने आ रही है. पहाड़ का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, कपकोट जाने वाली मुख्य सड़क पर भूस्खलन से यातायात ठप है.
इस बीच आरे निवासी ने भूस्खलन का खौफनाक मंजर अपने फोन में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार जेसीबी से मार्ग को खोला जा रहा है.
ये भी पढ़ें:नैनीताल: रामगढ़ में 2013 आपदा जैसे हालात, Ground Zero पर पहुंचा ETV भारत, सुनिए मजदूरों का दर्द
वहीं, बागेश्वर में डीजल और पेट्रोल का टैंकर नहीं आने से संकट गहराने लगा है. गरुड़ में डीजल और पेट्रोल खत्म हो चुका है, जबकि जिला मुख्यालय में भी पेट्रोल-डीजल खत्म होने वाला है. यदि जल्द वाहन नहीं आया तो शुक्रवार से जिले में वाहनों के पहिये थम जाएंगे. इसके अलावा दूध का भी संकट बना हुआ है.
जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के पंपों में अभी तेल हैं, लेकिन इसे अनावश्यक रूप से नहीं बांटा जा रहा है. आपात सेवा के लिए पर्याप्त मात्रा में डीजल व पेट्रोल हैं. शुक्रवार को तीन वाहन पहुंच जाएंगे. इसके बाद लोगों को डीजल-पेट्रोल दिया जाएगा.