बागेश्वर:कोरोना वायरस के चलते देश में जारीलॉकडाउन की वजह से पड़ोसी देश नेपाल के कई मजदूर उत्तराखंड में फंसे हैं. यह मजदूर कई दिनों से अपने देश वापस जाने के लिए इंतजार कर रहे थे. नेपाल सरकार की अनुमति मिलने के बाद अब इन मजदूरों को वापस इनके देश नेपाल भेजा जा रहा है.
बागेश्वर से नेपाली मजदूरों को किया गया रवाना. ये नेपाली मजदूर बागेश्वर जिले में मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते थे. लॉकडाउन के चलते इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. जिस वजह से ये लोग अपने घर लौटना चाह रहे थे. आज जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा नेपाल मूल के मजदूरों को 4 बसों से भेजा गया. इन बसों में 99 मजदूरों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें:मोदी सरकार 2.0 का एक साल: कार्यक्रमों की तैयारी में जुटी उत्तराखंड BJP
इन मजदूरों को रवाना करने से पहले स्थानीय डिग्री कॉलेज परिसर में इनका विधिवत स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चंद्र तिवारी, इंसीडेंट कमांडर एके जॉन, नोडल अधिकारी अनिल चौधरी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा आदि मौजूद रहे. एसडीएम ने कहा कि प्रशासन के अनुसार जिले में पंजीकृत हजारों नेपाली मूल के लोग काम कर रहे हैं. उनमें से अगर कोई वापस जाना चाहता है, तो उसके जाने की व्यवस्था की जा रही है. जबरन किसी को भी यहां से नहीं भेजा जाएगा.