बागेश्वर: कपकोट पुलिस ने गांव की लड़की को भगाकर ले जा रहे मजदूर को पकड़ा है. पुलिस ने मजदूर को दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया है. पीड़िता का मेडिकल कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कपकोट पुलिस के अनुसार रामनगर निवासी राजेश कुमार पुत्र भुक्कन लाल कपकोट थाना क्षेत्र के एक गांव में निर्माणाधीन सड़क में मजदूरी कर रहा था. वह उसी गांव में किसी के मकान में रह रहा था. उस पर आरोप है कि उसने गांव की एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया. वह उसे बीते मंगलवार को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था. तभी इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. जिस पर उन्होंने उसे रोक लिया.