बागेश्वर:जल संस्थान के लैब टेक्नीशियन उमेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में जल संस्थान के लैब टेक्नीशियन ने जिलाधिकारी से शिकायत की है. लैब टेक्नीशियन का आरोप है कि बिना पानी की जांच के सैंपल मांगे जा रहे हैं. वहीं, लैब टेक्नीशियन की शिकायत पर डीएम ने इस मामले की जांच CDO को सौंप दी है.
जल संस्थान के लैब टेकनीशियन उमेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया कि 275 राजस्व ग्राम जल संस्थान और 585 जल निगम को आवंटित हैं. जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एमके टम्टा ने उन पर 'जल जीवन मिशन' के तहत जल स्रोतों की टेस्टिंग रिपोर्ट देने का दबाव बनाया है. इस पर लैब टेक्नीशियन ने कहा कि वो बिना पानी की जांच के कोई रिपोर्ट नहीं दे सकते हैं. क्योंकि ये केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना भी है. ऐसे में वो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं कर सकते.