बागेश्वर:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अपने चार दिवसीय पिंडारी ग्लेशियर भ्रमण (Deepak Rawat on Pindari Glacier tour) पर अन्तिम गांव खाती पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी और तमाम अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे. खाती पहुंचकर आयुक्त व जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग डाक बंगले में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने के लिए लोगों से भी सुझाव मांगे.
आयुक्त ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को खाती गांव तक निर्माणाधीन सड़क को शीघ्र पूर्ण करने एवं सड़क निर्माण का मलबा लोगों के खेतों से तुरन्त हटाने के निर्देश दिये. क्षेत्रवासियों ने आयुक्त एवं जिलाधिकारी को अपनी क्षेत्र की समस्यायें बताते हुए कहा कि खाती से पिंडारी तक का मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पैदल मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त है. जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.