उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बहनों ने निकाली रैली, संस्कृति बचाने का दिया संदेश - बागेश्वर खबर

बागेश्वर में विद्या भारती शिक्षण संस्थान के एकल विद्यालयों के आचार्य बहनों ने कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर एक विशाल रैली निकाली. जिसमें उन्होंने अपनी संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया.

krishna janmashtami

By

Published : Aug 24, 2019, 11:38 PM IST

बागेश्वरःपूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बागेश्वर में भी जन्माष्टमी हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान नगर के दुग बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव, आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया. वहीं, विद्या भारती शिक्षण संस्थान के आचार्य बहनों ने नगर में रैली भी निकाली.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विद्या भारती शिक्षण संस्थान के बहनों ने निकाली रैली.

बागेश्वर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान नगर में राधा-कृष्ण की झांकी भी निकाली गई. विद्या भारती शिक्षण संस्थान के एकल विद्यालयों के आचार्य बहनों ने कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर एक विशाल रैली निकाली. जिसमें उन्होंने अपनी संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंडः कृष्ण जन्माष्टमी पर निकली झांकियां, आकर्षण का केंद्र रही शोभायात्रा

वहीं, रैली के जरिए उन्होंने गरीब परिवार की बेटियों को एकल विद्यालयी संस्थाओं से शिक्षित करने का आह्वान किया. साथ ही उन्हें इसके प्रति जागरूक भी किया. उधर, विभिन्न स्थानों पर भजन कीर्तन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिले के कौसानी, कपकोट, काफलीगैर और कांडा क्षेत्र में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details