उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए केवलानंद कांडपाल - Kewalanand Kandpal honored with National Teacher Award

बागेश्वर के राजकीय हाईस्कूल पुड़कुनी के प्रधानाचार्य डॉ केवलानंद कांडपाल को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

National Teacher Award
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए केवलानंद कांडपाल

By

Published : Sep 5, 2020, 8:06 PM IST

बागेश्वर: शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय हाईस्कूल पुड़कुनी के प्रधानाचार्य डॉ केवलानंद कांडपाल को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया है. उनको यह पुरस्कार बालिका शिक्षा में विशेष योगदान और शिक्षा के विकास में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया जा रहा है. वर्ष 2012 में डॉ. कांडपाल को शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

मूलरूप से बागेश्वर के खुनौली निवासी डॉ. कांडपाल ने 10 अक्तूबर 1990 को चमोली जिले के जीआईसी गोपेश्वर से कॉमर्स लेक्चरर के रूप में करियर शुरू किया. राज्य की कक्षा चार से आठ तक की पुस्तकों में में उन्होंने कई चैप्टर्स भी लिखे हैं. डायट में भी वे बीटीसी और डीएलएड का शत प्रतिशत परिणाम दे चुके हैं.

डॉ कांडपाल 2017 में प्रमोशन के बाद होकर दुर्गम राजकीय हाईस्कूल पुड़कुनी के प्रधानाचार्य बने. उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया. उनके प्रयासों का परिणाम रहा कि इलाके की ड्रॉप आउट छात्राओं ने फिर स्कूल आना शुरू कर दिया. विद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब और जूनियर रेडक्रॉस की भी उन्होंने स्थापना की.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए केवलानंद कांडपाल.

ये भी पढ़ें:सुधा पैन्यूली राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित, वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

वहीं, कलक्ट्रेट सभागार में शिक्षक दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है. जिलाधिकारी द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को दो-दो हजार रूपए की धनराशि, प्रशस्ति पत्र व ट्रॅाफी देकर सम्मानित किया गया है.

इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उनिया धूर कपकोट ने शत प्रतिशत परीक्षाफल हासिल करने पर 10 हजार की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है. राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर, धूर कपकोट, भतडिया गरूड, मंतोली, सिरकोट, भटखोला स्कूल को उत्कृष्ट कार्य एवं अच्छे परीक्षाफल के लिए पांच-पांच हजार की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details