बागेश्वर: कौसानी थाना क्षेत्र से लापता हुई एक लड़की को पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर अल्मोड़ा से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि लापता लड़की के पिता ने थाना कौसानी में सूचना दी कि उनकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कौसानी पुलिस ने लड़की की तस्वीरें सभी थानों में भेजी. साथ ही लड़की के बरामदगी के प्रयास शुरू किए.
कौसानी पुलिस ने लापता लड़की को 3 घंटे में खोजा
बागेश्वर में लापता लड़की के पिता ने थाना कौसानी में सूचना दी कि उनकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लापता लड़की को 3 घंटे में बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दी.
पुलिस ने लापता लड़की को ढूंढ निकाला
ये भी पढ़ें:देहरादून में चार लाख रुपए की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अल्मोड़ा गयी और मौके से लड़की को बरामद कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर लड़की के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है.