देहरादून: बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास से 2810 वोटों से हराया है. बीजेपी जहां बागेश्वर उपचुनाव में जीत का जश्न मना रही है तो वहीं कांग्रेस खेमे में मायूसी छाई हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार की हार पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का बयान आया है. उन्होंने बागेश्वर उपचुनाव के परिणाम को सहानुभुति की जीत और मुद्दों की हार बताया है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का आरोप है कि बागेश्वर उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने शुरू से ही सत्ता का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया था. इस मामले की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी की थी, जिस पर जांच जारी है. करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, यूकेएसएससी पेपर लीक और केदारनाथ में सोने की परत का मामला, अग्निपथ योजना और बेरोजगारों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया था, बावजूद उसके सहानुभूति की जीत हुई हैं.
पढ़ें-Bageshwar by election: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी को 2405 वोटों से दी मात