बागेश्वर:कपकोट तहसील क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला (minor rape case) समाने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक भी उसी गांव का रहने वाला है.
कपकोट में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Police Station incharge Pratap Singh Nagarkoti
बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कपकोट पुलिस (Kapkot Police) ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया और मामले में तहरीर दी. पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी मां को दी. जिसके बाद वह थाने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें:पुलिस पर फायर झोंकने वाला एक और बदमाश गिरफ्तार, हल्द्वानी ज्वेलर्स फायरिंग से जुड़ी बाइक बरामद
थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी (Police Station incharge Pratap Singh Nagarkoti) ने कहा आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.