बागेश्वर : जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कपकोट पुलिस ने ढाबे में लोगों को अवैध तरीके से शराब पिलाने के आरोप में ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/21 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एसपी अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले की पुलिस क्षेत्र में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री पर रोकथाम के लिए अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस ने कपकोट के सलिंग (भैंसखाली) निवासी 31 वर्षीय दुर्गा सिंह अपने ढाबे में लोगों को शराब पिलाते पकड़ लिया.
पुलिस ने शराब पिलाने के मामले में ढाबा संचालक के खिलाफ दर्ज किया केस - Kapkot police
बागेश्वर की कपकोट पुलिस ने ढाबे में अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/21 के तहत केस दर्ज किया है.
ढाबा संचालक के खिलाफ दर्ज किया केस
ये भी पढ़ें :बागेश्वर पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
कपकोट थानाध्यक्ष मदन लाल और कांस्टेबल ललित मोहन बोहरा ने आरोपी से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ढाबे में शराब पिलाने के आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/21 के तहत केस दर्ज किया है.