बागेश्वरःकपकोट बीडीसी बैठक हंगामेदार रही. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, कृषि आदि मुद्दों को उठाया. इस दौरान कई लंबित समस्याओं का निस्तारण नहीं होने से जनप्रतिनिधि नाराज दिखे. उन्होंने अधिकारियों के क्षेत्र में न आने की शिकायत भी की. बैठक में हंगामा होने पर कपकोट ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने जनप्रतिनिधियों से सदन का सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की. ताकि सदन में उठी समस्याओं का निराकरण हो सके. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करने के निर्देश दिए.
कपकोट ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने कहा कि ग्रामीणों के आजीविका संवर्द्धन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसलिए सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कृषि, उद्यान उन्नयन के साथ ही ग्रामीणों को स्वरोजगाार को लेकर प्रेरित करें. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए. ताकि ज्यादा से ज्यादा जनता लाभान्वित हो सके. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी समन्वय बनाकर अपने-अपने क्षेत्र का समग्र विकास करें. उन्होंने गांवों में रोजगार पैदा करने के लिए इनोवेटिव कार्यों को बढ़ावा देने को कहा. जिससे पलायन रुक सके और रिवर्स पलायन हो सके.
ये भी पढ़ेंःVillages Chaupal: सीएम के कहने पर भी परवान नहीं चढ़ी गांवों की चौपाल, धामी ने फिर दिए निर्देश
क्षेत्र पंचायत सदस्य नौगोडी ने बारिश न होने से फसलों को नुकसान होने की शिकायत की. उन्होंने फसल नुकसान का सर्वे कराने का अनुरोध किया. साथ ही फसलों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाव की मांग रखी. जिस पर कृषि अधिकारी ने बताया कि राजस्व और कृषि विभाग की ओर से पहले ही फसल नुकसान का सर्वे किया जा चुका है. जिसमें 15 प्रतिशत सूखे से नुकसान आंका गया है. उन्होंने कहा कि दोबारे फसल नुकसान का सर्वे कर वास्तविक फसल नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.