बागेश्वरः उत्तराखंड की वादियां नैसर्गिक सौंदर्य से लवरेज हैं. जो देश-दुनिया के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. ऐसा ही एक खूबसूरत जगह है पिंडर घाटी. जहां से हिमांच्छादित पहाड़ों और ग्लेशियरों का दीदार होता है. इस घाटी में सुंदरढुंगा और कफनी ग्लेशियर भी मौजूद है. बीते कुछ सालों तक हर साल हजारों की तादाद में सैलानी पहुंचते थे, लेकिन साल 2013 में आई आपदा ने पिंडर घाटी को तहस-नहस कर दिया था. जिससे कफनी ग्लेशियर का रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में सैलानी कफनी ग्लेशियर नहीं जा पा रहे हैं.
पिंडारी ग्लेशियर के साथ ही सुंदरढुंगा और कफनी ग्लेशियर के दीदार करने के लिए हर साल हजारों की तादाद में पर्यटक जाते हैं. लेकिन खूबसूरत घाटी कफनी का मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पर्यटक आधे रास्ते से ही मायूस लौट रहे हैं. साल 2013 में आई आपदा ने पिंडर घाटी को तहस-नहस कर दिया था. हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने इन रास्तों को बनाने की कोशिश की, लेकिन कफनी ग्लेशियर मार्ग में द्वाली के बाद कच्चे पहाड़ के बार-बार दरकने से यह मार्ग बंद पड़ा है.