उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल खुलते ही जूनियर हाईस्कूल का छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - जूनियर हाईस्कूल बिलौना 3 दिनों के लिए बंद

बागेश्वर जिले में एक छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्कूल प्रशासन में हड़ंकप मच गया. जिसके बाद मुख्य शिक्षाधिकारी के निर्देश पर जूनियर हाईस्कूल बिलौना को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया.

Junior High School Bilauna Student found corona positive
छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 21, 2021, 7:30 PM IST

बागेश्वर: राजकीय ज‌ूनियर हाई स्कूल बिलौना में कोरोना पॉजिटिव छात्र मिलने पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद विद्यालय को तीन दिन के ‌लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, जिले में कोरोना का एक संक्रमित मिलने के बाद स‌क्रिय मरीजों की संख्या 6 हो गई है.

राजूहा बिलौना में कक्षा आठ का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला. प्रधानाचार्य नूर अफजल ने बताया ‌कि छात्र को जुकाम-बुखार होने की सूचना के बाद परिजनों ने उसकी जांच कराई थी. सुबह छात्र विद्यालय पहुंचा था, जिसके बाद उसके कोरोना पॉजटिव होने की रिपोर्ट मिली. जानकारी होते ही तत्काल खंड शिक्षाधिकारी और मुख्य शिक्षाधिकारी को सूचना दी गई. उनके निर्देश के बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन को विद्यालय को सैनिटाइज कराने के‌ लिए‌ लिखा गया है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में मंगलवार को मिले कोरोना के 12 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत

मुख्य शिक्षाधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने बताया छात्र की रिपोर्ट कोरोना ‌रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन विद्यालय तीन दिन के लिए बंद कर दिया है. सैनिटाइजेशन के बाद विद्यालय को पुनः खोला जाएगा. जिले में संक्रमित मरीजों में से एक का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है. जबकि बाकी मरीजों को होम आइसालेशन में रखा गया है.

सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि मंगलवार को जांच के लिए 290 लोगों के सैंपल भेजे गए. अब तक जिले से 1,22,490 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिले में कोरोना के 6,121 संक्रमित मिले, जिनमें से 6,059 ने कोरोना को मात दी है. वहीं, इस महामारी से अब तक जिले में 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details