बागेश्वर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. आज 7 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बागेश्वर में थे. यहां उन्होंने पहले बाबा बागनाथ मंदिर में देव दर्शन और पूजा-अर्चना की. इसके बाद जेपी नड्डा ने बागेश्वर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
बागेश्वर में जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड को बनाने का काम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. उत्तराखंड को संवारने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी अब राष्ट्रीय नहीं रह गई है. यह अब परिवार की पार्टी हो गई है, भाई-बहन की पार्टी हो गई है. उनके (कांग्रेस) यहां परिवार ही पार्टी है और हमारे (बीजेपी) यहां पूरी पार्टी ही परिवार है. हमारी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित सबकी चिंता करती है. राहुल गांधी पे निशाना साधते हुए कहा कि उनको पूजा करना तो आता नहीं है, पर भाजपा ने उनको पूजा करने पर मजबूर कर दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना पढ़ें-हरिद्वार-देहरादून के लोगों से PM मोदी कर रहे संवाद
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने जनधन खाते खोलकर भारत के गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया. 1971 में इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, लेकिन गरीबों के खाते नहीं खुल पाए. 2014 तक केवल बैंकों में पौने तीन करोड़ खाते थे, जो अब 40 करोड़ हैं. कोरोना काल में इन खातों में पांच-पांच सौ रुपये डाले गए. उत्तराखंड के 26 लाख 83 हजार खातों में यह पैसा आया.
कांग्रेस को लपेटा: जेपी नड्डा ने कहा कि चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों को स्वच्छता के मायने समझ नहीं आते. 1966 में राम मनोहर लोहिया ने भारत की महिलाओं के खुले में शौच को लेकर मुद्दा उठाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 करोड़ शौचालय पूरे देश में बनाए हैं, जिसमें पांच लाख 22 हजार उत्तराखंड में बने हैं. उज्ज्वला योजना से भारत में दस करोड़ सिलेंडर महिलाओं को मिले हैं, जिसमें तीन लाख 65 हजार राज्य की लाभान्वित होने वाली महिलाएं भी शामिल हैं. 18 हजार गांवों को बिजली से जोड़कर 2.62 करोड़ परिवारों तक रोशनी पहुंचाई. वन रैंक वन पेंशन भाजपा की सरकार ने लागू किया. समूह ग व घ में सैनिक परिवार के लिए रोजगार की व्यवस्था दी. देश की रक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का काम भाजपा की सरकार ने किया। नड्डा ने कहा कि बुलेट प्रूफ जैकेट भारत के सैनिकों के पास नहीं थे. आज भारत बुलेट प्रूफ जैकेट विदेशों को भी निर्यात कर रहा है.
पढ़ें-बीजेपी-कांग्रेस पर भड़के केजरीवाल, बोले- सरकारी नौकरियों से दूर करेंगे भ्रष्टाचार
जेपी नड्डा ने बीजेपी सरकार के विकास कार्य और पार्टी के अगामी विजन के बारे में बताते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों मे रोपवे बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को काफी फायदे होंगे, इससे पर्यटकों में बढ़ोत्तरी होगी. सड़क का जाल बनने से उत्तराखंड का विकास होगा. पीएम मोदी ने ऊधमसिंहनगर नगर में एम्स दिया है. ऋषिकेश रेल लाइन का काम शुरू हो चुका है. टनकपुर से लेकर बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे शुरू हो चुका है, जल्द इसको भी बना दिया जाएगा. बीजेपी ने नए उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचरों की सैलरी 25 हजार कर दी गयी है. बच्चों को टैबलेट दिए जा रहे हैं.
उत्तराखंड को संवारने का काम नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों में लिया है. लगातार काम किया जा रहा है. चाहे केदारनाथ का काम हो या ऑल वेदर रोड हो हर जगह काम किया जा रहा है. जनता से भाजपा को आशीर्वाद देकर सरकार बनाकर काम को आगे बढ़ा कर विकास की गति को तेज करने को कहा. 3600 केंडिडेट को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग देकर 63 प्रतिशत लोगों को रोजगार देने का काम किया है.
जेपी नड्डा ने बागेश्वर के विधायक प्रत्याशी चंदन राम दास व कपकोट के सुरेश गड़िया को वोट देने की अपील की. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बागेश्वर आगमन पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने कहा कि मोदी आएं या जेपी नड्डा इनके मुद्दे कुछ नहीं हैं. राज्य बेरोजगारी महंगाई की गर्त में चला गया है. इनको इस बार जनता बख्शने वाली नहीं है. हम दोनों विधानसभा सीट भारी बहुमत से जीतेंगे.