बागेश्वर: नगर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में पूर्व वार्ड मेंबर और अधिकारियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली. कार्यक्रम के दौरान दोनों ने ही एक दूसरे पर पैसे लेने के आरोप लगाए. लेकिन मामले ने थमने का नाम ही नहीं लिया. जनता मिलन कार्यक्रम के उपरांत दोनों पक्ष फिर आपसी जुबानी जंग में फंस गए.
प्रत्येक सोमवार की तरह आज भी कलेक्ट्रेट सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बारी-बारी से जिलाधिकारी रंजना राजगुरू जनता की शिकायतें सुन रही थी. जिसके बाद अधिकारियों से जबाव मांगा जा रहा था. इसी बीच जौड़ास्टेट के पूर्व वार्ड मेंबर और समाजसेवी खीम सिंह रावत ने श्रम अधिकारी पर पैसे लेकर मजदूरों को उपकरण बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि श्रम अधिकारी अपने चहेतों को सिलाई मशीन और अन्य उपकरण पैसे लेकर बांट रहे हैं.