उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकारियों से भिड़े पूर्व वार्ड मेंबर, जमकर हुई बहस - Bageshwar Collectorate News

बागेश्वर में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर पैसे लेने का आरोप लगाया. जिसके बाद जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने उपजिलाधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

बागेश्वर में जनता मिलन कार्यक्रम न्यूज District Magistrate Ranjana Rajguru
जनता मिलन कार्यक्रम

By

Published : Dec 23, 2019, 11:26 PM IST

बागेश्वर: नगर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में पूर्व वार्ड मेंबर और अधिकारियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली. कार्यक्रम के दौरान दोनों ने ही एक दूसरे पर पैसे लेने के आरोप लगाए. लेकिन मामले ने थमने का नाम ही नहीं लिया. जनता मिलन कार्यक्रम के उपरांत दोनों पक्ष फिर आपसी जुबानी जंग में फंस गए.

जनता मिलन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारी के बीच हुई जुबानी जंग.

प्रत्येक सोमवार की तरह आज भी कलेक्ट्रेट सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बारी-बारी से जिलाधिकारी रंजना राजगुरू जनता की शिकायतें सुन रही थी. जिसके बाद अधिकारियों से जबाव मांगा जा रहा था. इसी बीच जौड़ास्टेट के पूर्व वार्ड मेंबर और समाजसेवी खीम सिंह रावत ने श्रम अधिकारी पर पैसे लेकर मजदूरों को उपकरण बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि श्रम अधिकारी अपने चहेतों को सिलाई मशीन और अन्य उपकरण पैसे लेकर बांट रहे हैं.

ये भी पढ़े:सब्जी मंडी में हो रहा था शराब का कारोबार, पुलिस के हत्थे चढ़ा दुकानदार

जिस पर श्रम अधिकारी का पारा चढ़ गया. उन्होंने जिलाधिकारी के सामने ही सफाई देनी शुरू कर दी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेने और पूरे मामले की जांच करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details