बागेश्वर: जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़सेर के प्रधानाध्यापक की बीएड की डिग्री का कुमाऊं विश्वविद्यालय में मिलान न होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. विश्वविद्यालय की सूचना पर शिक्षा महकमे ने जांच शुरू कर दी है. प्रधानाध्यापक को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए बृहस्पतिवार एक अप्रैल तक का समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया, इससे मामला और गंभीर हो गया है.
प्रधानाध्यापक की बीएड की डिग्री पर विवाद, शिक्षा महकमे ने बिठाई जांच - B.Ed Degree Of Headmaster Not Matched In Kumaon University
बागेश्वर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़सेर के प्रधानाध्यापक की बीएड की डिग्री का कुमाऊं विश्वविद्यालय में मिलान न होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. विश्वविद्यालय की सूचना पर शिक्षा महकमे ने जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सरकार के निर्देश पर शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्र और बीएड डिग्री आदि की पुष्टि को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय को शिक्षकों की डिग्री आदि मिलान के लिए भेजी थी. कुछ दिन पूर्व कुमाऊं विश्वविद्यालय से राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़सेर के प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह दोसाद की बीएड की डिग्री का मिलान न होने की जानकारी शिक्षा विभाग को मिली. इससे महकमा सकते में आ गया. कुमाऊं विश्वविद्यालय से कहा गया कि शिक्षक ने वर्ष 1991 में बीएड की डिग्री हासिल करने का उल्लेख किया है. लेकिन विश्वविद्यालय के पास वर्ष 1991 में डिग्री जारी करने का कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है.