बागेश्वर: शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने बागेश्वर जिला अस्पताल में बीती रात जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. इसके साथ ही युवकों द्वारा इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात महिला चिकित्सक के साथ भी अभद्रता की गई. जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनपर मुकदमा दर्ज कर दिया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब आठ बजे बागेश्वर जिले के अमसरकोट में कुछ युवकों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें एक युवक प्रकाश सहित दो लोगों के सिर में चोट आ गई. जिसके बाद घायल युवक जिला अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि वहां इलाज के दौरान इन युवकों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गुंजन के साथ लापरवाही का आरोप लगाकर अभद्रता की. साथ ही इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ भी की. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है.