बागेश्वर: पिंडारी रोड पर सफाई कर रही एक पर्यावरण मित्र महिला के साथ अभद्रता और उसके बेटे के साथ मारपीट होने पर पर्यावरण मित्र भड़क गए हैं. उन्होंने लगभग एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा दिया है. पालिकाध्यक्ष के आने के बाद बामुश्किल जाम खुला. मित्रों ने पुलिस को 24 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर पूरे जिले की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी है.
बताया जा रहा है कि पिंडारी रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के समीप पर्यावरण मित्र झाड़ू लगा रहीं थीं. आरोप है कि यहां एक टैक्सी ड्राइवर से उनकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद ड्राइवर महिला पर्यावरण मित्र से गालीगलौज करने लगा. इस दौरान बीच-बचाव को आए पुत्र से आरोपी ड्राइवर ने मारपीट कर दी. जिसमें अभिषेक को चोट आई है.