उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में महिला पर्यावरण मित्र से अभद्रता, बेटे से मारपीट, साथियों ने सड़क की जाम - बागेश्वर में महिला पर्यावरण मित्र से अभद्रता

बागेश्वर में ट्रैक्सी ड्राइवर ने पर्यावरण मित्र से अभद्रता की है. इस दौरान बीच-बचाव को आए बेटे के साथ आरोपी ने मारपीट भी की है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पर्यावरण मित्रों ने सड़क को जाम कर दिया

bageshwar News
बागेश्वर में महिला पर्यावरण मित्र से अभद्रता

By

Published : Nov 19, 2021, 5:34 PM IST

बागेश्वर: पिंडारी रोड पर सफाई कर रही एक पर्यावरण मित्र महिला के साथ अभद्रता और उसके बेटे के साथ मारपीट होने पर पर्यावरण मित्र भड़क गए हैं. उन्होंने लगभग एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा दिया है. पालिकाध्यक्ष के आने के बाद बामुश्किल जाम खुला. मित्रों ने पुलिस को 24 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर पूरे जिले की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी है.

बताया जा रहा है कि पिंडारी रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के समीप पर्यावरण मित्र झाड़ू लगा रहीं थीं. आरोप है कि यहां एक टैक्सी ड्राइवर से उनकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद ड्राइवर महिला पर्यावरण मित्र से गालीगलौज करने लगा. इस दौरान बीच-बचाव को आए पुत्र से आरोपी ड्राइवर ने मारपीट कर दी. जिसमें अभिषेक को चोट आई है.

पढ़ें- कृषि कानून की वापसी पर बोले हरीश रावत, सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका

इसी दौरान साथी पर्यावरण मित्रों के पहुंचने पर आरोपी टैक्सी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लोगों ने सफाई इंस्पेक्टर राजवीर को फोन से घटना की सूचना दी और पर्यावरण मित्र वहां बड़ी संख्या में जमा हो गए. उन्होंने पिंडारी मोटर मार्ग पर जाम लगा दिया. जिससे वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई.

सफाई इंस्पेक्टर राजवीर ने कहा कि पुलिस को 24 घंटे का समय दिया गया है. आरोपित चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे जिले में स्वच्छता अभियान ठप कर दिया जाएगा और उग्र आंदोलन शुरू होगा. उधर, कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details