बागेश्वर:डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में जिला अस्पताल में पहुंचे तीन और लोगों को डेंगू की आशंका के चलते ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं डेंगू के मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.
पढ़ें-दून अस्पताल के 22 से अधिक कर्मचारियों में डेंगू की पुष्टि, चरमराई व्यवस्थाएं
दरअसल, शहर में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 8 पहुंच चुकी है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बनाए हुए है. डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल में अलग से वॉर्ड बनाया गया है. वहीं जिला अस्पताल में डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा टेस्ट की व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
बागेश्वर में डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंची आठ. वहीं एलाइजा टेस्ट की व्यवस्था नहीं होने से तीनों मरीजों को लेकर डेंगू की पुष्टि नहीं हो पाई है. सतर्कता बरतते हुए तीनों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अस्पताल प्रशासन ने तीनों के सैंपल जांच के लिए बाहर भेज दिए हैं.