उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, कालाढूंगी में चोरों का आतंक - Incident of theft in Bageshwar shop caught on CCTV

कल देर रात बागेश्वर में एक बेकरी शॉप का ताला तोड़ा और 15 हजार कैश, मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर लिया गया. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी. चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, कालाढूंगी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारी और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

theft in Bageshwar shop caught on CCTV
बागेश्वर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Aug 26, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 6:57 PM IST

बागेश्वर: गुरुवार देर रात बागेश्वर जिला अस्पताल के पास चोरों ने दुग बाजार स्थित एक बेकरी शॉप का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये, मोबाइल सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह वारदात, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुबह जब बेकरी मालिक शॉप पर पहुंचा, तब उसे चोरी का पता चला. पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बागेश्वर में देर रात करीब 1 बजे चोरों ने एक बेकरी शॉप का ताला तोड़ नकदी, मोबाइल और अन्य सामानों की चोरी की. वहीं, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुबह जब बेकरी संचालक प्रियांशु साह दुकान पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. प्रियांशु ने बताया कि जब वह दुकान आये तो ताला टूटा देखा और दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपए, मोबाइल और अन्य सामान गायब मिला. साथ ही दुकान में लगा सीसीटीवी भी टूटा हुआ था.

प्रियांशु ने कहा उसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें दो चोर दिखाई दिए. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि तहरीर मिलते ही, जांच शुरू कर दी गई है. जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
ये भी पढ़ें:रुड़की में प्रतिबंधित मांस के साथ 2, विकासनगर में काकड़ का शिकार करने पर 4 शिकारी अरेस्ट

कालाढूंगी में चोरों का आतंक: वहीं, कालाढूंगी नगर में इन दिनों चोरों का आतंक कायम है. शहर में वाहनों की और दुकानों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिससे आक्रोशित लोगों ने तहसील का घेराव किया. संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार प्रियंका रानी के माध्यम से उपजिलाधिकारी रेखा कोहली को ज्ञापन सौंपा और कठोर कार्रवाई की मांग की.

कालाढूंगी और कोटाबाग में कई दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसके चलते व्यापारियों और स्थानीयों में काफी रोष है. संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने नगर व्यापारियों के साथ मिलकर तहसीलदार प्रियंका रानी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के नगर अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कहा क्षेत्र में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से चोरियां भी बढ़ रही हैं. अगर प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता है तो इसके खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Aug 26, 2022, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details