बागेश्वर:जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है.बीते दिनों जिले के प्रभारी डीएम राहुल कुमार गोयल घर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां से उन्हें इलाज के लिए अल्मोड़ा भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया.
पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लचर हालात की बानगी फिर एक बार सामने आई है. बागेश्वर जिला अस्पताल में न्यूरो सर्जन नहीं हैं. वहीं बीते दिनों अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल के घर मे गिर कर चोटिल होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर होना पड़ा. परिजनों के अनुसार गोयल शुक्रवार देर शाम घर में अचानक चक्कर आने से गिर गए, उनके सिर पर गंभीर चोट आई तो इलाज के लिए पहले बागेश्वर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने अल्मोड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया.