उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागनाथ मंदिर में चीरबंधन के साथ खड़ी होली की शुरुआत, होल्यारों ने गाए लोकगीत - बागेश्वर में होल्यारों ने गाए गीत

बागेश्वर स्थित बाबा बागनाथ मंदिर में चीर बंधन के साथ ही खड़ी होली की शुरआत हो गई. इस मौके पर होल्यारों ने बागनाथ मंदिर की परिक्रमा हुए लोक गीत गाए.

holi-started
बाबा बागनाथ में खड़ी होली की शुरुआत

By

Published : Mar 13, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 4:01 PM IST

बागेश्वर: चीर बंधन के साथ ही पहाड़ में खड़ी होली का रंगारंग आगाज हो गया है. नगर के बाबा बागनाथ मंदिर में होल्यारों ने चीर बंधन कर होली गायन किया. भगवान शिव को अबीर-गुलाल अर्पित कर सबके जीवन में होली के रंगों की तरह खुशियां देने का आशीर्वाद मांगा.

बागनाथ मंदिर में सुबह साढ़े दस बजे चीर बंधन कार्यक्रम हुआ. होल्यारों ने होली गीत 'कैलै बांधी चीर हो रघुनंदन राजा' गाते हुए चीर बांधी. इससे पूर्व भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना कर अबीर, गुलाल और रंग अर्पित किया गया.

बाबा बागनाथ में खड़ी होली की शुरुआत

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में महिलाओं के सिर चढ़ा होली का खुमार, देखें VIDEO

इसके बाद होल्यारों ने बागनाथ मंदिर की परिक्रमा करते हुए 'सिद्धि के दाता विघ्न विनाशन' और 'हां जी शंभो तुम बसे कैलाश में' आदि होली गीत गाए. इस दौरान होल्यारों ने भगवान बागनाथ से पूरे विश्व में सुख और शांति बनाए रखने और कोरोना महामारी से जल्द विश्व को निजात दिलाने का भी आशीर्वाद मांगा.

Last Updated : Mar 13, 2022, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details