बागेश्वरःभागीरथी में स्लॉटर हाउस निर्माण के लिए चयनित जमीन का विरोध शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों ने एसडीएम और ईओ का घेराव कर स्लॉटर हाउस निर्माण पर आपत्ति जताई है. हिंदूवादी संगठनों ने भी प्रदर्शन में भागीदारी कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, स्लॉटर हाउस को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
दरअसल, एसडीएम हरगिरी और ईओ नगरपालिका राजदेव जायसी चयनित जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे. जमीन के निरीक्षण की सूचना मिलते ही विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय निवासियों ने मौके पर जाकर प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम और ईओ का घेराव करते हुए नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर स्लॉटर हाउस बनाया जा रहा है, उसके पास गुरजाणी और पापरागैर गधेरा बहते हैं. इन गधेरों का पानी पीने और अन्य कार्यों में प्रयुक्त होता है. क्षेत्र में किसी की मृत्यु होने पर इन्हीं स्थानों पर क्रियाकर्म कराया जाता है.