बागेश्वर:प्रदेश के उंचाई वाले जिलों में अभी भी बर्फबारी हो रही है, जिसका आनंद लेने के लिए पर्यटक लगातार देवभूमि का रुख कर रहे हैं. बात करें बागेश्वर की तो यहां भी लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते यहां का ठिठुरन तो है लेकिन होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गये हैं.
पढे़ं- Video: कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में फंसा बाघ, लोगों ने ली राहत की सांस
बर्फबारी का आनंद लेने के लिये सैलानियों के आने का सिलसिला जारी है. कपकोट के पिंडारी ग्लेशियर, चैकोड़ी, ग्वालदम, खाती, कमेड़ीदेवी और शामा क्षेत्र में इस बार जमकर हिमपात हुआ है. इन क्षेत्रों में अभी भी काफी बर्फ फैली हुई है. जिसका मजा लेने के लिये दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं.
बागेश्वर में इस बार जमकर बर्फबारी हुई. पिछले एक सप्ताह से एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में सैलानियों आ रहे हैं. जिले के कपकोट, गरुड़ और कांडा के अलग-अलग क्षेत्रों में अबतक सैकड़ों सैलानी आ चुके हैं. बर्फबारी के साथ-साथ पर्यटक आसपास के क्षेत्रों का भी भ्रमण कर रहे हैं.
बर्फबारी के कारण बागेश्वर-कपकोट मोटरमार्ग कई जगहों पर बाधित है. मार्ग खोलने के लिए विभाग ने जेसीबी लगाई गई है. आपदा प्रबंधन के मुताबिक अधिक हिमपात के कारण मोटरमार्ग आंशिक रूप से बाधित हो रहे हैं.