बागेश्वरःकपकोट क्षेत्र में सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. जबकि, तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, सरयू नदी का जलस्तर भी एकाएक बढ़ गया है.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के बदियाकोट, धूर, खाती, कर्मी, सोंग समेत कई गांवों में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़क पर नालों का पानी आ जाने से कुछ घंटों के लिए वाहनों की आवाजाही कुछ घंटे बाधित रही.