उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कपकोट में भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित, नदी-नाले उफान पर

बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के बदियाकोट, धूर, खाती, कर्मी, सोंग समेत कई गांवों में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

bageshwar news
बारिश

By

Published : Apr 30, 2020, 3:25 PM IST

बागेश्वरःकपकोट क्षेत्र में सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. जबकि, तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, सरयू नदी का जलस्तर भी एकाएक बढ़ गया है.

कपकोट में भारी बारिश.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के बदियाकोट, धूर, खाती, कर्मी, सोंग समेत कई गांवों में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़क पर नालों का पानी आ जाने से कुछ घंटों के लिए वाहनों की आवाजाही कुछ घंटे बाधित रही.

ये भी पढ़ेंःमौसमः उत्तराखंड में Yellow Alert, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

अप्रैल महीने में आज सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो अप्रैल महीने में इससे पहले कभी इतनी बारिश नहीं हुई है. उधर, इस बेमौसम बारिश होने से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details