उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश का कहरः बागेश्वर में 4 मकान जमींदोज, 15 सड़कें पूरी तरह से बंद

बागेश्वर जिले में बीती देर रात से हो रही बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले के कपकोट क्षेत्र में 117 मिमी बारिश और गरुड़ में 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सरयू नदी खतरे के निशान से 1 मीटर नीचे बह रही है.बारिश से जिले के 15 सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई है. इतना ही नहीं चार मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

heavy rain in bageshwar

By

Published : Aug 6, 2019, 5:48 PM IST

बागेश्वरः उत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी कड़ी में बागेश्वर जिले में भी मूसलाधार बारिश से करीब 15 सड़कें बंद हो गई है. इतना ही नहीं बारिश की चपेट में आने से 4 मकान जमींदोज हो गए. उधर, सरयू और गोमती नदियां भी उफान पर हैं. वहीं, प्रशासन ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रखा है.

बागेश्वर में भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त.

बागेश्वर जिले में बीती देर रात से लगातार बारिश जारी है. जिले के कपकोट क्षेत्र में 117 मिमी बारिश और गरुड़ में 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सरयू नदी खतरे के निशान से 1 मीटर नीचे बह रही है. भारी बारिश से कपकोट के झटक्वाली के पास भारी मलबा आने से सड़क बंद हो गया है. जिससे स्कूली बच्चों समेत आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप है.

ये भी पढे़ंःपहाड़ पर आफत: चमोली में बादल फटा, पुलिया और प्राइमरी स्कूल का हिस्सा बहा

उधर, देवलचोरा के पास सड़क पर मलबा आने से कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए. गनीमत ये रही कि वाहनों में कोई सवार नहीं थे. बारिश से गरुड़ में दो मकान, कपकोट और कांड में एक-एक मकान ध्वस्त हो गए हैं. जबकि, 15 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से बाधित है. जेसीबी मशीनों के द्वारा सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे ना जाने की अपील की है. आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details