बागेश्वर:जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरुकता के लिए जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाये जा रहे हैं. वहीं, डुगडुगी और शिविरों के माध्यम से आम जनता को कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है.
जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने के बाद से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल से लेकर सार्वजनिक स्थानों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह पोस्टर, बैनर लगा रहा है. ताकि, लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी मिल सके.