उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग चला रहा जागरुकता अभियान - बागेश्वर की खबर

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड विभाग भी लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. वहीं, आज बागेश्वर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को जागरुक किया.

bageshwar
जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 21, 2020, 10:28 PM IST

बागेश्वर:जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरुकता के लिए जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाये जा रहे हैं. वहीं, डुगडुगी और शिविरों के माध्यम से आम जनता को कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है.

जागरुकता अभियान

जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने के बाद से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल से लेकर सार्वजनिक स्थानों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह पोस्टर, बैनर लगा रहा है. ताकि, लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी मिल सके.

ये भी पढ़े:नैनीताल में कोरोना संदिग्ध दंपत्ति मिलने से हड़कंप, हायर सेंटर रेफर

सीएमओ बीएस रावत ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तत्परता से कार्य कर रहे हैं. सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें शिविर लगा कर लोगों को जागरूक कर रही हैं. वहीं, ग्रामीणों को बाहर से आने वाले किसी भी संदिग्ध की सूचना तुरन्त देने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि डुगडुगी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details