उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों का हरदा ने किया समर्थन - हरीश रावत ने जिला पंचायत सदस्यों का किया समर्थन

हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए आंदोलन पर बैठे जिला पंचायत के 9 सदस्यों का समर्थन किया.

जिला पंचायत सदस्यों का धरना
जिला पंचायत सदस्यों का धरना

By

Published : Jun 29, 2021, 10:55 PM IST

बागेश्वर: वित्तीय अनियमितताओं समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे जिला पंचायत के 9 सदस्यों का पूर्व सीएम हरीश रावत ने समर्थन किया है. हरदा ने सोशल मीडिया के जरिए जिला पंचायत सदस्यों के आंदोलन को जायज बताया.

हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन करते हुए एक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने पंचायत सदस्यों के आंदोलन को जायज बताते हुए इसे हक की लड़ाई बताई. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने भी आंदोलनरत सदस्यों का समर्थन किया.

ये भी पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू पर उत्तराखंड सरकार की नई SOP, जानिए छूट और पाबंदियों के बारे में

बता दें कि वित्तीय अनियमितता समेत विभिन्न मांगों को लेकर जिला पंचायत के नौ सदस्य पिछले 15 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष की शुद्धि-बुद्धि के लिए हवन-यज्ञ किया. एसडीएम योगेंद्र सिंह ने सदस्यों से वार्ता कर उनको मनाने की कोशिश की, लेकिन सदस्यों ने आंदोलन खत्म नहीं किया.

धरने मे बैठे जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने बताया कि नियोजन समिति समेत 6 समितियां असंवैधानिक तरीके से चलाई जा रही है. उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनना तानाशाही का परिचय है. इससे विकास भी रुकेगा और समाज में गलत नीति को बढ़ावा मिलेगा. इस तरह की हठधर्मिता छोड़ अध्यक्ष को वार्ता करनी चाहिए और समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details