बागेश्वरःउत्तराखंड केबागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव की कमान संभाल ली है. आज हरदा ने गरुड़ में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनका खास अंदाज देखने को मिला. उन्होंने गले में दमाऊं लेकर कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के पक्ष में प्रचार प्रसार किया. साथ ही भारी मतों से जीत का दावा भी किया.
दरअसल, बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बसंत कुमार को जीत दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज गरुड़ पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के पक्ष में केडी पांडे रामलीला मैदान में जनसभा की और लोगों को संबोधित किया.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर उपचुनाव में देवेंद्र यादव ने संभाली कमान, कई लोगों ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
हरीश रावत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब जनता का शोषण कर रही है. जब कांग्रेस सरकार थी, तब लोगों को चावल, गेहूं के अलावा केरोसिन, चीनी, मिलती थी, लेकिन आज केरोसिन दिखाई तक नहीं देता. गरीब के बच्चे आज कड़ी मेहनत कर पेपर देते हैं, लेकिन सरकार पेपर लीक कराकर उनकी मेहनत पर पानी फेर रही है.