बागेश्वर:कूर्मांचल बैंक के एटीएम में गार्ड की बंदूक से गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. गोली एटीएम की छत पर लगने से बड़ा हादसा होने से बच गया. लेकिन घटना से मौके पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. लोग घटना की जानकारी लेने बैंक पहुंच गए.
बता दें कि, कूर्मांचल बैंक का नेटवर्क खराब चल रहा था. इस वजह से बैंक के पास स्थित एटीएम भी बंद किया गया था. लेकिन उसके भीतर वहां तैनात गार्ड बैठा हुआ था. एटीएम के बाहर इसे बंद करने के संबंध में सूचना चस्पा की गई थी. इसी बीच गार्ड बंदूक की सफाई करने लगा. एकाएक उसके बंदूक से गोली चल गई और वह छत पर जा लगी. हालांकि किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन आसपास के लोग गोली चलने की आवाज सुनकर इधर-उधर भागने लगे.