उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: असों गांव में गुलदार ने ली बुजुर्ग महिला की जान, ग्रामीणों में दहशत - bageshwar guldar attack news

बागेश्वर जनपद के असों गांव में गुलदार ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को निवाला बनाया है. ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग महिला घर में अकेले रहती थी. वह रात को शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी तो गुलदार ने उनपर हमला कर दिया. वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है.

bageshwar
बागेश्वर

By

Published : Jul 30, 2022, 1:52 PM IST

बागेश्वर: काफलीगैर तहसील के असों गांव में गुलदार ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को निवाला बनाया है. बताया जा रहा है कि बीती रात को महिला शौच के लिए बाहर आई थी. इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग महिला घर में अकेले रहती थी. वह रात को शौच के लिए घर से बाहर गई थी. तभी गुलदार ने उनपर हमला कर दिया. आज सुबह लोगों को महिला का शव घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गुलदार का आतंक पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है.
पढ़ें- श्रीनगर में फिर दिखा गुलदार, देखें लेटेस्ट VIDEO

गुलदार अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है. रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि गुलदार के हमले में महिला की मौत की सूचना मिली है. जानकारी मिलते ही हम मौके को रवाना हो गए थे. जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details