बागेश्वर: काफलीगैर तहसील के असों गांव में गुलदार ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को निवाला बनाया है. बताया जा रहा है कि बीती रात को महिला शौच के लिए बाहर आई थी. इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
बागेश्वर: असों गांव में गुलदार ने ली बुजुर्ग महिला की जान, ग्रामीणों में दहशत - bageshwar guldar attack news
बागेश्वर जनपद के असों गांव में गुलदार ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को निवाला बनाया है. ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग महिला घर में अकेले रहती थी. वह रात को शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी तो गुलदार ने उनपर हमला कर दिया. वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है.
ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग महिला घर में अकेले रहती थी. वह रात को शौच के लिए घर से बाहर गई थी. तभी गुलदार ने उनपर हमला कर दिया. आज सुबह लोगों को महिला का शव घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गुलदार का आतंक पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है.
पढ़ें- श्रीनगर में फिर दिखा गुलदार, देखें लेटेस्ट VIDEO
गुलदार अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है. रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि गुलदार के हमले में महिला की मौत की सूचना मिली है. जानकारी मिलते ही हम मौके को रवाना हो गए थे. जरूरी कार्रवाई की जा रही है.