उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मातम में बदली शादी की खुशी, बारात निकलने से पहले दूल्हे की मां की हुई मौत - बागेश्वर बारात निकलने से मां की मौत

बागेश्वर में बारात निकलने से पहले दूल्हे की मां की अचानक मौत हो जाने से खुशी मातम में बदल गई.

दूल्हे की मां की हुई मौत
दूल्हे की मां की हुई मौत

By

Published : Apr 29, 2021, 2:16 PM IST

बागेश्वर:कपकोट बमसेरा ऐठान से डॉक्टर बृजेश की बारात थोड़ी ही देर में बेरीनाग के लिए निकलने वाली थी. इस दौरान रस्म रिवाज निभाए जा रहे थे. मां आशा देवी दूल्हे को तिलक लगा रही थी कि अचानक वो बेहोश होकर गिर पड़ी. आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शादी के घर में मातम छा गया.

ये भी पढ़ें:अब अंतिम संस्कार भी बना बिजनेस, हरिद्वार में अंत्येष्टि के लिए पैकेज

घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है. आशा देवी एक शिक्षिका थीं और उनका बेटा बृजेश डॉक्टर है. जब उसने अपनी मां की नब्ज देखी तो वो रोने लगा. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details