उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर पीजी कॉलेज में छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, छात्रों में भारी उबाल - प्रोफेसर को सस्पेंड करने की मांग

बागेश्वर पीजी कॉलेज में छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि असाइनमेंट जमा करने के दौरान प्रोफेसर ने उसके साथ छेड़खानी की. इस घटना के बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया.

Student alleged molestation on Professor
छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Sep 15, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 4:37 PM IST

बागेश्वरःराजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर (Govt PG College Bageshwar) में बीए सेकेंड सेमेस्टर की एक छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिससे आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज परिसर में जोरदार हंगामा किया. छात्रों का विरोध प्रदर्शन देख कॉलेज प्रशासन को पुलिस बनानी पड़ी. इस दौरान छात्रों ने प्रोफेसर को सस्पेंड करने की मांग की.

दरअसल, कुमाऊं केसरी पंडित बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर (Kumaon Kesari Pt Badridutt Pandey Govt PG College Bageshwar) में बीए की छात्रा ने एक प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने असाइनमेंट जमा करने के दौरान उसके साथ छेड़खानी की. छेड़खानी की शिकायत छात्रा ने कॉलेज प्रशासन (Student alleged molestation on Professor) से भी की, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप.

वहीं, आज छात्रा ने प्राचार्य सुरेंद्र धपोला (Bageshwar PG College Principal Surendra Dhapola) को लिखित रूप में शिकायत दी. साथ ही महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ को भी इसकी जानकारी दी. उधर, छेड़छाड़ की जानकारी मिलते ही कॉलेज के छात्र-छात्राएं भड़क गए और महाविद्यालय परिसर जमा हो गए. इतना ही नहीं छात्रों ने प्रदर्शन कर प्रोफेसर को तत्काल महाविद्यालय से सस्पेंड करने की मांग की.

ये भी पढ़ेंःराजकीय पीजी कॉलेज बागेश्वर में छात्रों का प्रदर्शन, कुलपति का फूंका पुतला, जानिए वजह

छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी (Student Union President Saurabh Joshi) ने बताया कि जब तक प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका प्रर्दशन जारी रहेगा. ऐसे शिक्षक को वो कॉलेज में नहीं रहने दे सकते. वहीं, मामले में आरोपित प्रोफेसर संजय टम्टा (Professor Sanjay Tamta) गोल मोल जवाब देते दिखे. उनका कहना है कि सभी छात्रों का असाइनमेंट जमा किया जा रहा है. सभी से सवाल पूछे जाते हैं. सभी आरोप निराधार हैं.

Last Updated : Sep 15, 2022, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details