उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताए विकास के 5 मंत्र, कहा- यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं - Governor Lt Gen Gurmeet Singh's Bageshwar Visit

राज्यपाल ने कहा कि टूरिज्म के लिए बागेश्वर जिला बहुत ही खूबसूरत है. उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि वो होम स्टे के लिए आगे आएं. अभी बागेश्वर जिले में 110 होम स्टे हैं. यदि इनकी संख्या पांच सौ से ज्यादा होगी तो पर्यटकों को बागेश्वर के बारे में जानने का मौका मिलेगा. राज्यपाल ने उत्तराखंड के विकास के 5 मंत्र भी बताए.

Governor Lt Gen Gurmeet Singh's Bageshwar Visit
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का बागेश्वर दौरा

By

Published : Apr 12, 2022, 5:14 PM IST

बागेश्वर:राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह आज बागेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं समेत कई संगठनों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर काम करना चाहिए क्योंकि बागेश्वर जिले में पर्यटन, साहसिक पर्यटन के साथ ही होम स्टे की अपार सम्भावनाएं हैं.

वहीं, इस अवसर पर राज्यपाल ने जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस, वन, उद्योग, कृषि, बाल विकास, पर्यटन, उद्यान, चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारियों से जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बागेश्वर आने पर वो बहुत खुश हैं. कोविड काल में भी बागेश्वर ने हार नहीं मानी और कई तरह के स्टार्टअप से अपने आपको आगे बढ़ाया. राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूह की तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं की मेहनत काबिल-ए-तारीफ है. राज्यपाल ने जिले में ट्राउट मछली, कीवी, स्ट्रॉबेरी, होम स्टे की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जल्द ही इसके अच्छे परिणाम आएंगे.

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का बागेश्वर दौरा.

राज्यपाल ने कहा कि टूरिज्म के लिए बागेश्वर जिला बहुत ही खूबसूरत है. उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि वो होम स्टे के लिए आगे आएं. अभी बागेश्वर जिले में 110 होम स्टे हैं. यदि इनकी संख्या पांच सौ से ज्यादा होगी तो पर्यटकों को बागेश्वर के बारे में जानने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले वक्त में बागेश्वर बहुत उन्नति करेगा. राज्यपाल ने जिले में रेडक्रॉस द्वारा कोविडकाल के दौरान किए कामों की सराहना करते हुए टीम को बधाई भी दी.

पढ़ें-Uttarakhand Congress: यशपाल और माहरा से नाखुश कांग्रेसी, कई विधायक छोड़ सकते हैं कांग्रेस का 'हाथ'

वहीं, राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के निराकरण करने का भी आश्वासन दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं समूचे विश्व को संदेश देना चाहूंगा कि यदि आप प्रकृति की खुशी महसूस करना चाहते हैं तो बागेश्वर में जरूर आएं. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए पांच लक्ष्य रखे हैं. जिनमें रिवर्स माइग्रेशन को हासिल करने, जैविक खेती का विकास करने, महिला क्षमता विकास, ई-कनेक्टिविटी स्थापना विकास तथा अध्यात्म विकास शामिल हैं और वो इस पर मजबूती से काम करने पर लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details