बागेश्वर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की जान चली गई. ऑक्सीजन की कमी को देखकर बागेश्वर के बमराड़ी निवासी गोपाल गोस्वामी ने जिला प्रशासन को ऑक्सीजन प्लांट दान किया है. ऑक्सीजन प्लांट के लगने से अब जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
बमराड़ी निवासी जमुना देवी और उनके पति किशन गिरी ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी की जानकारी गुजरात में रह रहे अपने बेटे को दी. जिस पर उनके बेटे गोपाल गोस्वामी ने बागेश्वर जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया. गोपाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और विधायक चंदन राम दास से बात करने के बाद बागेश्वर ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया है.